
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बच्चे देश के भविष्य होते हैं और जब देश का भविष्य उज्जवल होगा तभी राष्ट्र मजबूत होगा, पढ़ेंगे बच्चे तब बढ़ेगा इंडिया। उक्त बातें प्राथमिक विद्यालय जयनगर नम्बर -2 नगर क्षेत्र बरहज पर बच्चों को कापी पेन्सिल रबड़ और कटर वितरित करते हुए, जयनगर के सभासद लव कुमार सोनकर ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय जय नगर नम्बर-2 का परिवेश व यहां की साफ सफाई देख मन आह्लादित हो जाता है, यहां का पोषण वाटिका देखने योग्य है। भव्य लाइब्रेरी माँ सरस्वती जी का मंदिर और सारी व्यवस्था देख प्रधानाध्यापक को हृदय से आभार कीये और कहा कोई तो है जो सरकारी विद्यालय को कान्वेंट की तरह बना दिया हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशा यादव ,आशा देवी ,अर्चना त्रिपाठी,मंजू देवी एवं रसोइया माला देवी मीना देवी सरिता देवी सहित अन्य अभिभावक शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस द्वारा लव कुमार सोनकर का सम्मान किया गया।
More Stories
आस्था और आधुनिकता का संगम
पथरदेवा में होगी सपा की मासिक बैठक आज
बाजार गए व्यक्ति की बाइक अज्ञात चोरों ने किया गायब