Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorized"छत्तीसगढ़ औद्योगिक दुर्घटना: रायपुर प्लांट में 6 की जान गई, जाँच के...

“छत्तीसगढ़ औद्योगिक दुर्घटना: रायपुर प्लांट में 6 की जान गई, जाँच के आदेश”

रायपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को एक दर्दनाक औद्योगिक हादसा सामने आया। शहर के बाहरी इलाके सिलतारा स्थित गोदावरी इस्पात लिमिटेड प्लांट में एक बड़ा ढाँचा गिर जाने से छह मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुँचीं और व्यापक बचाव कार्य शुरू किया गया। रायपुर के एसपी लाल उमेद सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अब तक छह शव निकाले जा चुके हैं और छह घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि और भी मजदूर अंदर फंसे हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/major-success-for-security-forces-pla-network-dealt-a-major-blow/

हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस ने संयंत्र परिसर को घेरकर राहत दलों को काम में लगाया है। घायलों के इलाज के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं।

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा, “रायपुर में हुई इस दुर्घटना से मैं अत्यंत दुखी हूँ। पीड़ितों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।”

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार हादसे के कारणों की जाँच की जाएगी और ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments