
राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए नमूने, रिपोर्ट के बाद होगी विधिक कार्रवाई
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद देवरिया में एक विशेष अभिसूचना आधारित कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय, विनय कुमार सहाय के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
इस अभियान के अंतर्गत रामलीला मैदान रोड स्थित एक थोक खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव द्वारा पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही, उसरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक पनीर विनिर्माण इकाई से खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र कुमार द्वारा पनीर का एक अन्य नमूना जांच हेतु लिया गया।
दोनों नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला, लखनऊ भेजा जा रहा है। परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण