April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिषदीय विद्यालयों में खुशनुमा माहौल पहला दिन

बलिया (राष्ट्र की परम्पर)। शिक्षा सत्र के पहले दिन परिषदीय विद्यालयों में खुशनुमा माहौल रहा। परिषदीय विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों का रोली, कुमकुम व फूल माला से स्वागत किया गया। ब्लाक संसाधन केंद्र बैरिया के परिसर में कम्पोजिट विद्यालय बैरिया के छात्र छात्राएं शिक्षकों व खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार मिश्र के साथ प्राथमिक शिक्षा को लेकर टेलीविजन पर प्रसारित मुख्यमंत्री के संवाद को सांझा किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सम्बोधन में परिषदीय विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं व संसाधनों के विषय मे विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वर्ष 2017 में परिषदीय विद्यालयों में 1 करोड़ 24 लाख बच्चों का नामांकन था जो अब बढ़कर 1 करोड़ 91 लाख हो गया है । मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वो पूरे मनोयोग से बच्चों को पढ़ाये व उनसे आत्मीय संबंध स्थापित करें। इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय रानीगंज, परिषदीय विद्यालय बैजनाथ, प्राथमिक विद्यालय सोनबरसा, प्राथमिक विद्यालय मिश्र के मठिया, प्राथमिक विद्यालय बैजनाथ छपरा, प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमाबाद सहित क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का स्वागत किया गया तथा उन्हें भोजन में पूड़ी खीर व मिष्ठान आदि दिया गया।