
डूडा के सीएमएम अनूप शुक्ला ने 30 प्रशिक्षित महिलाओं को दिया प्रमाण पत्र
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, (आरसेटी) देवरिया में डे-एनयूएलएम द्वारा प्रायोजित 06 दिवसीय गैर-आवासीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) के अंतिम दिवस में गाय के गोबर से मूर्ति एवं दीपक बनाने की विधि सिखाई गई और प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
छः दिवसीय चले ट्रैनिंग के अंतिम दिवस को डूडा के सीएमएम अनूप शुक्ला ने 30 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए, स्वरोजगार का अवसर प्रदान किया गया। आरसेटी के निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करना था, जिससे उद्योग की नौकरियों और स्वरोजगार के अवसरों तक पहुंच को बढ़ाया जा सके। ईडीपी कार्यक्रम व्यक्ति को आजीविका कमाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण में अर्जित कौशल का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। इस अवसर पर रत्नमाला मिश्रा, अमित शर्मा, गीता देवी, निशा ने शर्मा, निहारिका निषाद, सुनैना पाण्डेय, दुर्गावती देवी, संतोषी चौहान, रूपा विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहीं।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न