
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि राज्य की मतदाता सूची में गड़बड़ी नहीं पाई गई है।
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी ने हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि उत्तर प्रदेश के दो मतदाता — आदित्य श्रीवास्तव पुत्र एसपी श्रीवास्तव और विशाल सिंह पुत्र महीपाल सिंह — का नाम न केवल यूपी बल्कि अन्य राज्यों की विधानसभाओं की मतदाता सूची में भी दर्ज है। उन्होंने 16 मार्च 2025 को भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से निकाले गए आंकड़े दिखाते हुए कहा था कि आदित्य श्रीवास्तव का नाम चार स्थानों पर और विशाल सिंह का नाम तीन स्थानों पर दर्ज है।
राहुल गांधी के अनुसार,आदित्य श्रीवास्तव का नाम मुंबई सब अर्बन की विधानसभा 158 जोगेश्वरी पूर्व, बेंगलुरु अर्बन की विधानसभा 174 महादेवपुरा के दो बूथों और लखनऊ पूर्व विधानसभा के एक बूथ पर दर्ज है।
विशाल सिंह का नाम बेंगलुरु की विधानसभा 174 महादेवपुरा के दो बूथों और वाराणसी कैंट विधानसभा के एक बूथ पर दर्ज है।
इन आरोपों के जवाब में सीईओ यूपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि लखनऊ पूर्व (विधानसभा 173) और वाराणसी कैंट (विधानसभा 390) में इन दोनों व्यक्तियों के नाम अंकित नहीं हैं। इस प्रकार, उत्तर प्रदेश से संबंधित जो तथ्य प्रस्तुत किए गए, वे सही नहीं पाए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने साथ ही यह भी संकेत दिया कि राज्य की मतदाता सूची को लेकर सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और सटीक तरीके से संचालित की जाती हैं, और किसी भी तरह की गलत सूचना से बचना आवश्यक है।
More Stories
27 वर्षीय किरण मौर्य ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली
राहुल गांधी ने शुरू की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’, BJP पर चुनाव चोरी का आरोप
अधेड़ ने किया आठ वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पीट – पीट कर किया अधमरा