बच्चों को बाटी गई साईकिल
आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड मुहम्मदपुर के मंगरावां रायपुर निवासी, हाजी राशिद के 12 वर्षीय पुत्र सफवान के कुरान मुकम्मल करने पर, सफवान के साथ अन्य 10 बच्चों को कुरान मुकम्मल पूर्ण करने पर सफवान के पिता हाजी राशिद द्वारा गाव के सभी 10 बच्चों को साइकिल मुंबई से मंगा कर प्रदान किया गया। सफवान द्वारा एक साल में कुरान मुकम्मल कर लिया गया, इस खुशी में परिवार के लोगों द्वारा विशाल जलसे का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के कोने-कोने से मुफ्ति को बुलाया गया था। कुरान मुकम्मल की खुशी में जलसा देर रात तक चलता रहा, जिसमें जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। सभी मेहमानों के लिए भोजन और नाश्ते की व्यवस्था परिवार द्वारा दिया गया था। इस मौके पर हाजी कलाम, हाजी अब्दुल रहमान,हाजी अब्दुल्लाह अली,सिद्दीकी, हाजी कलाम,हाजी अब्दुल रहमान, हाजी अब्दुल्ला अली शेख, आयाज सिद्दीकी, मोहम्मद सादिक, विधायक नफीस हाफिजूल रहमान, गयासुद्दीन, नदीम खान, नोमान खान समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।अंत में कार्यक्रम के आयोजक हाजी राशिद ने बताया कि हमारे पुत्र सफवान द्वारा, 1 साल में कुरान मुकम्मल करने पर पूरे परिवार मे खुशी की लहर थी, जिसके तहत गांव के सभी 10 अन्य छात्रों को भी साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
🔱 शनि देव की साढ़ेसाती का वास्तविक रहस्य: परीक्षा नहीं, परिवर्तन है शनि की महाकृपा…
जानिए करियर, धन, प्रेम और उपाय पंडित सत्य प्रकाश पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल आज…
🔢 आज का अंक राशिफल – भाग्यांक से जानिए भविष्य पंडित सुधीर तिवारी (अंतिम बाबा)…
इतिहास के पन्नों में अमर 27 दिसंबर जब जन्मे वे व्यक्तित्व जिन्होंने भारत की आत्मा…
🕉️ आज का पंचांग | 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) आज का संक्षिप्त पंचांग – 27…
वीर बाल दिवस @2047 : कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम के सजीव संबोधन का आयोजन, मेधावी…