Tuesday, December 23, 2025
HomeUncategorizedउत्तर रेलवे मुख्यालय में CBI की छापेमारी, कार्यालय में मचा हड़कंप

उत्तर रेलवे मुख्यालय में CBI की छापेमारी, कार्यालय में मचा हड़कंप

लखनऊ।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर रेलवे के लखनऊ स्थित मुख्यालय में मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। यह छापेमारी रेलवे की “गति शक्ति यूनिट” समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों में की गई, जिससे पूरे कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।

CBI टीम ने वित्तीय अनियमितताओं और टेंडर प्रक्रिया से जुड़ी शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अधिकारियों के कक्षों और दस्तावेजों की गहनता से जांच की गई। छापेमारी के समय कई कर्मचारी और अधिकारी सन्न रह गए।

CBI को लंबे समय से उत्तर रेलवे में टेंडर आवंटन में कथित गड़बड़ी, फर्जी बिलिंग, और लाभ के बदले ठेके देने जैसी शिकायतें मिल रही थीं। शुरुआती कार्रवाई में कई फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए जाने की जानकारी मिल रही है।

इस पूरे मामले को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, CBI सूत्रों की मानें तो जांच आगे भी जारी रहेगी और ज़रूरत पड़ने पर कुछ अधिकारियों से पूछताछ भी की जा सकती है।

फिलहाल, उत्तर रेलवे मुख्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
प्रशासनिक स्तर पर इस कार्रवाई के दूरगामी प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments