Saturday, November 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजंगल में पेड़ से टकराई कार, 3 युवकों की हुई मौत

जंगल में पेड़ से टकराई कार, 3 युवकों की हुई मौत

रिश्तेदार के घर से लौटते समय हुआ बड़ा हादसा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। घटना बहुआर मार्ग पर वन्यसती स्थान के पास रात करीब 11 बजे हुई, जब एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वाहन पलट कर चारों पहिए ऊपर की तरफ हो गए। मौके से गुजर रहे निचलौल थाने की सेकेंड मोबाइल पर तैनात एसआई रत्नेश मौर्य ने तत्काल एसएचओ को सूचित किया। थाना प्रभारी गौरव कुमार कनौजिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को निकालकर निचलौल सरकारी अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान राजेश पुत्र रामानंद निवासी अहिरौली, शोभित उर्फ कलुआ पुत्र परमहंस निवासी कोटवा बाजार और देवानंद उर्फ लकडू पुत्र विश्वकर्मा निवासी भुजौली बाजार के रूप में हुई। प्राप्त समाचार के अनुसार, शोभित और देवानंद राजेश के घर रिश्तेदारी में आए हुए थे। रात करीब 10 बजे तीनों निचलौल गये थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments