December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पिकअप व बस चालक की झड़प में बस ड्राइवर जख्मी

बरहज देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) गुरुवार को देवरिया डिपो की बस यूपी 52 टी 5989 की महिला कन्डक्टर संजू देवी ने जानकारी देते हुए यह बताया कि जैसे ही मेरी बस आईटीआई स्कूल के पहुंचा था कि पिकअप चालक बुद्धू अपना पिकअप लेकर बीच रोड में बस को घेर लिया और बस चालक को अपशब्द बोलते हुये बस चालक से झगड़ा करने लगा इस झगड़े में मेरा चालाक जख्मी हो गया, पुनः जब बस कुछ दूर चलने लगी तो पिकअप चालक बुद्धू पुनः बस के आगे आकर बस के ऊपर पथराव करने लगा जिससे बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गया,भड़के यात्रियों ने बस रुकवाकर मौके से पिकअप चालक को घसीटते हुए बस में बैठा लिया और बरहज लेकर आये, इस मामले में
जब संजू देवी से यह पूछा गया कि आप ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो उन्होंने कहा कि बरहज बस अड्डे पर बस रुकी हुई है और मैं इसकी सूचना पुलिस को दूंगी यही नहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे बैग से कैश लेकर पिकप चालक फरार हो गया। भागने से पहले मेरे बस का सीसा तोड़ दिया गया।