December 27, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बीएसए दिवंगत अनुचर के घर पहुंचकर पत्नी को प्रदान की अहेतुक सहायता

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने विगत पांच जुलाई को रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहटा भया निवासी स्वर्गीय गणेश पाल की बिजली तार की चपेट मे आने से बेडना पुर में विजली के करेंट लगने से मौत हो गई थी वह वेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर मे कार्यरत अनुचर गनेश प्रसाद की आसमयिक मृत्यु हो गयी थी जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने उनके गांव बेहटाभया पंहुच कर शोक संतृप्ति परिवार को ढांढस बंधाते हुएं अनुग्रह राशि प्रदान की व खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर को निर्देशित किया कि मृतक के परिजनों को विभाग द्वारा मिलने वाली सभी देयताओं का तत्काल भुगतान कराते हुए उनकी पत्नी को मृतक आश्रित
के रूप मे नियुक्ति प्रदान करने सम्बन्धी समस्त कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराई जाय।

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहिपुरवा डॉ अजीत कुमार सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अनुराग कुमार मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री विजय कुमार उपाध्याय, कार्यालय सहायक शिवम मिश्रा, संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।