December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आमने सामने की टक्कर से बाइक सवार की मौत बहन घायल

मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव के समीप रामजानकी मार्ग पर अज्ञात वाहन की आमने सामने की जोरदार टक्कर से बाइक सवार युवक की सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी घायल बहन को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
लार थाना क्षेत्र के धमौली गांव के निवासी बबलू 30 वर्ष पुत्र शिवराज अपनी बहन दुर्गावती को बाइक से लेकर उसके ससुराल मईल थाना क्षेत्र के एकौना गांव जा रहा था, लार रोड-मईल मार्ग पर वभनियाव गांव के समीप पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक किआमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमे बबलू बुरी तरह से घायल हो गया। वही बाइक पर पीछे बैठी उसकी बहन को हल्की चोटे आई। लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की हों गई। मौत की खबर परिवार में पहुंचते ही कोहराम मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।