🚨 महराजगंज से बड़ी खबर मानवता को झकझोर देने वाली घटना
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम घघरुआ खड़ेसर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक नाबालिग बच्चे को उल्टा लटकाकर कुछ लोग पूछताछ और मारपीट करते दिखे। इस अमानवीय कृत्य ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और संवेदना की लहर पैदा कर दी है।
पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की। जांच में सामने आया कि यह घटना दिनांक 03 नवंबर 2025 की है, जब बालक पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए गांव के कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की थी।
ये भी पढ़ें – वादों का मेला, हकीकत से मुँह मोड़ती सियासत
👮 पुलिस की तत्परता से कार्रवाई
पीड़ित बच्चे की मां द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पांच व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने बताया कि घटना की गहन जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखी है।
ये भी पढ़ें – लकीर का फ़क़ीर
💔 समाज के लिए प्रश्न
एक मासूम पर इस तरह की हिंसा ने समाज के नैतिक मूल्यों पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं।
बच्चे की गलती सिद्ध किए बिना उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि मानवता के विरुद्ध क्रूरता भी है।
