
बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को घोषित हुए NEET UG 2025 परीक्षा परिणाम ने किसी को मायूस किया तो किसी को खुशी से सराबोर कर दिया। इसी बीच बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम कसली निवासी प्रिया मिश्रा और धीरज मिश्रा ने परीक्षा में एक साथ सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
प्रिया और धीरज, जो सगे भाई-बहन हैं, ने बचपन से ही साथ पढ़ाई की और आज एक साथ डॉक्टर बनने की दिशा में पहला कदम बढ़ा कर मिसाल कायम की है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा ‘नव जागृत विद्या मंदिर’ बकुची मगहरा से हुई थी, वहीं हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई ‘एस.के. इंटर कॉलेज, बरहज’ से पूरी की।
इसके बाद, पिता अनिल मिश्र और माता अनीता देवी के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से दोनों भाई-बहन ने गोरखपुर में रहकर NEET की तैयारी शुरू की। कठिन परिश्रम, आत्मविश्वास और माता-पिता के सपनों को साकार करने की लगन से उन्होंने इस महत्वपूर्ण परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
परिणाम आने की खबर जैसे ही गांव में फैली, बधाई देने वालों का तांता लग गया। परिजनों, रिश्तेदारों, शिक्षकों और शुभचिंतकों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस सफलता ने न केवल मिश्रा परिवार, बल्कि पूरे कसली गांव और बरहज क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया है।
More Stories
🌾 घाघरा का घटता जलस्तर बना किसानों के लिए नई आफत
सिकंदरपुर में जल संकट गहराया, नलों ने छोड़ा साथ – जनता बेहाल
सरकारी योजना के नाम पर ठगी: अमडरिया गांव में पकड़े गए चार फर्जी युवक,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने की सतर्कता की मिसाल कायम