August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ब्रेकिंग – बहराइच से बड़ी खबर तहसील नानपारा में लेखपाल एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा

नानपारा (बहराइच)। एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को तहसील नानपारा में तैनात लेखपाल सरवर अली, मोहरबा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सरवर अली रिश्वत ले रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन विभाग ने जाल बिछाया और तहसील परिसर की दूसरी मंजिल से ही लेखपाल को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। टीम ने आरोपी से पूछताछ करते हुए आवश्यक दस्तावेज और रिश्वत की रकम बरामद की।

बताया जा रहा है कि एंटी करप्शन टीम ने यह कार्रवाई पूर्व निर्धारित योजना के तहत की थी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पूछताछ के लिए ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

तहसीलदार नानपारा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
यह मामला तहसील नानपारा समेत पूरे जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस संबंध में तहसीलदार अम्बिका चौधरी से बात करने पर बताया कि हम अपने ऑफिस में बैठे थे तभी सूचना मिली है कि एंटी करप्शन टीम लेखपाल को लेकर गई है बाकी क्या प्रकरण है और किस मामले में लेकर गई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।