
पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 अब बेहद नजदीक है। परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी अंतिम तैयारी में जुट गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का सबसे बड़ा आधार सामान्य अध्ययन (General Studies) और सामान्य ज्ञान (GK) है। यही विषय उम्मीदवारों के स्कोर को बढ़ाने और प्रतियोगिता में आगे निकलने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
क्यों अहम है सामान्य ज्ञान?
बीपीएससी परीक्षा में सामान्य अध्ययन का व्यापक दायरा होता है। इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, करंट अफेयर्स और बिहार विशेष से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। कई बार उम्मीदवार अन्य विषयों में अच्छा प्रदर्शन कर लेते हैं, लेकिन सामान्य अध्ययन में पीछे रह जाने से उनका चयन प्रभावित हो जाता है। ऐसे में जीके की अच्छी तैयारी परीक्षा में सफलता की कुंजी मानी जाती है।
किन टॉपिक्स पर करें फोकस विशेषज्ञों के अनुसार अंतिम दिनों में अभ्यर्थियों को इन टॉपिक्स पर खास ध्यान देना चाहिए:
बिहार विशेष – इतिहास, संस्कृति, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक परिदृश्य,भारत का संविधान एवं राजनीति विज्ञान – प्रमुख अनुच्छेद, संशोधन और समितियाँ,भारतीय इतिहास – स्वतंत्रता संग्राम, प्राचीन और मध्यकालीन इतिहास,अर्थव्यवस्था – मौद्रिक नीतियाँ, बजट, योजनाएँ और समसामयिक आर्थिक घटनाएँ,विज्ञान एवं तकनीक – बुनियादी विज्ञान के प्रश्न, हालिया खोजें और प्रौद्योगिकी,करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाएँ, पुरस्कार, खेल, प्रमुख नियुक्तियाँ
मॉक टेस्ट और रिवीजन से मिलेगी बढ़त
परीक्षा विशेषज्ञ मानते हैं कि अंतिम तैयारी में लगातार मॉक टेस्ट देना और पहले से पढ़े हुए टॉपिक्स की रिवीजन करना सबसे ज्यादा फायदेमंद रहता है। इससे न केवल समय प्रबंधन में मदद मिलती है बल्कि प्रश्नों को हल करने की गति और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।BPSC 71वीं परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सही समय है कि वे सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण सवालों की बार-बार प्रैक्टिस करें। इससे न केवल प्रीलिम्स में बढ़त मिलेगी बल्कि मुख्य परीक्षा में भी सफलता की संभावना मजबूत होगी।