March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दोनों समुदायों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की जरूरत एस डी एम

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)! आगामी होली रमजान जुम्मे की नमाज व अन्य त्योहारों के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए एसडीएम पयागपुर ने किया अपील !
एसडीएम पयागपुर दिनेश कुमार ने हिंदु समुदाय से रंगो की होली व अबीर गुलाल के लिए नियत समय पर कार्यक्रम आयोजित करने को कहा। और कहा कि दूसरे धर्म के व्यक्ति पर इच्छा के विरुद्ध रंग न डालें। मुस्लिम समुदाय से कहा कि रमजान की गरिमा बनाए रखें दोनों समुदायों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की सलाह दी। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस हर समय मदद के लिए तैयार है। उन्होने कहा कि माहौल को बिगाड़ने वाले अराजकतत्व पुलिस की निगाह में हैं। शराब के शौकीन दूसरे का मिजाज खराब न करें व स्वयं सुरक्षित रहें। त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वो की खैर नहीं होगी! तहसील पहुंचने वाले सभी फरियादों से भी एसडीयम आगामी त्यौहार में शांतिपूर्ण त्यौहार मनाए जाने की अपील करते देखे जा रहे है!