भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
भाटपार तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला द्वारा पुलिस अधीक्षक देवरिया को अपना शिकायती पत्र देकर बनकटा पुलिस को निर्देशित कर तीन माह पूर्व गायब किए गए नाबालिग लड़की को कार्यवाही हेतु निर्देशित किए जाने का शिकायती पत्र दिया है। जिसमें कहा है मुकदमा दर्ज होने के बाद बनकटा पुलिस उक्त महिला की पुत्री को अब तक बरामद नहीं कर पाई है। वहीं अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं। जो मुकदमा उठाने के लिए महिला को विवस कर रहे हैं।बताते चलें बनकटा थाना क्षेत्र के तमाम गांवों से लगातार लड़कियों के गायब किए जाने के सिलसिला से चल पड़े हैं। यदि हालिया घटना की चर्चा करें तो महज एक सप्ताह भीतर ही कई नाबालिक युवतियां गायब की जा चुकी हैं। जो कि किसी बड़े गिरोह के इस क्षेत्र में काम करने की ओर इशारा कर रही हैं। अभी बनकटा थाने के 800 मीटर की परिधि में ही कुल तीन एवं 6 किलो मीटर के दायरे में एक उक्त ज्ञात सहित अन्य अज्ञात मामले में करीब दर्जनों युवतियों के गायब किए जाने जैसे घटना करीब माह भीतर होने से लोग सहमे हुए हैं। वहीं लगातार इलाके के तमाम मंद बुद्धि भी लगातार गायब किए गए हैं। जिनका कि कोई आता पता नहीं है।महिला के तहरीर पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप में थाना क्षेत्र के ही गांव निवासी भोला पुत्र शंभू एवं सहयोग में रहे विशाल पुत्र बीर बहादुर , अमित पुत्र बीरबल और अजय पुत्र अनिल पर मुकदमा दर्ज किया गया था। तमाम सूत्रों /ग्रामीणों का दावा है कि आरोपियों ने नाबालिक युवती को बुलेरो से गांव के बाहर स्थित बगीचे से उठाया था जहां उसकी सायकिल मिली थी। कुछ जन प्रतिनिधियों एवं सूत्र द्वारा यह भी पुष्टि की गई कि। इस बीच नामजद आरोपित पुलिस के हाथ लगा भी था तब तक सत्ता की एक मण्डल अध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज होने के वावजूद अपने प्रभाव के बल पुलिस के पकड़ में आए मुख्य आरोपी को अगले रोज पुलिस के सामने लाने की बात कह अपने राजनैतिक प्रभाव से मुख्य आरोपित को छुड़ा लिए गए थे वहीं अब आरोपित फरार चल रहा है। जो अब अभियुक्त गिरफ्तारी से कोसों दूर है ।बनकटा पुलिस ने आज तक परिजनों का बयान लेना भी मुनासिब नहीं समझा है। वहीं एक भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर थाने से अभियुक्त को छुड़ाने/भगाने का चर्चा जोरों पर है। जो गंभीर जांच का विषय है। सूत्र बता रहे हैं कि उसी गांव के कुल तीन युवकों द्वारा एक युवती अपने ग्राम सहित अलग अलग ग्रामों से भगा लिए गए हैं।
यह महज इत्तेफाक हैं अथवा गांव के युवक किसी गैंग के लिए कम उम्र की युवतियों को भगा रहे हैं। फिलहाल जांच जरूरी है।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान