April 28, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा नेता ने हाईवे पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता, मन की बात के संयोजक गौरव कुमार निषाद ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेज कर जिले के नगर पंचायत मगहर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 28 पर मगहर दुर्गा मंदिर चौराहे पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में श्री निषाद ने लिखा है कि संत कबीर दास की निर्वाण स्थली मगहर से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित दुर्गा मंदिर चौराहे पर आए दिन मार्ग दुर्घटना से होती रहती है। ऐसे में ओवरब्रिज निर्माण से जनहानि नहीं होगी और आवागमन में सुविधा होगी।