पटना (राष्ट की परम्परा)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान गुरुवार आज होगा। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत कुल 16 मंत्रियों की साख दांव पर है।
तेजस्वी यादव बनाम सतीश कुमार — राघोपुर सीट पर मुकाबला
राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सतीश कुमार से है, जिन्होंने 2010 में राबड़ी देवी को हराया था। जन सुराज पार्टी ने यहां से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव की परीक्षा
महुआ विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव इस बार बहुकोणीय मुकाबले में हैं। आरजेडी के मुकेश रोशन, लोजपा (राम विलास) के संजय सिंह और निर्दलीय आसमा परवीन इस सीट पर मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं।
16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर
पहले चरण में बीजेपी के 11 और जेडीयू के 5 मंत्री मैदान में हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं —
मंगल पांडेय (सीवान), नितिन नवीन (बांकीपुर), सम्राट चौधरी (तारापुर), विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय), जीवेश मिश्रा (जाले), संजय सरावगी (दरभंगा शहरी), विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन), श्रवण कुमार (नालंदा)
बीजेपी नेता मंगल पांडेय पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
चर्चित उम्मीदवार और हॉट सीटें
सीवान की रघुनाथपुर सीट पर दिवंगत शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब मैदान में हैं।
अलीनगर से लोक गायिका मैथिली ठाकुर (भाजपा)
छपरा से भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (राजद)
करगहर से रितेश पांडेय (जन सुराज)
भी चुनावी मैदान में हैं।
वहीं मोकामा सीट दो बाहुबलियों की वजह से सुर्खियों में है — अनंत सिंह (जेडीयू) बनाम वीणा देवी (राजद)।
121 सीटों पर मतदान, 45,341 बूथ बनाए गए
पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान होगा। दीघा (पटना) में सबसे अधिक 4.58 लाख मतदाता हैं, जबकि बरबीघा (शेखपुरा) में सबसे कम 2.32 लाख। इस चरण में कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 20-20 उम्मीदवार हैं।
कुल 3.75 करोड़ मतदाता, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं, अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने 121 सामान्य, 18 पुलिस और 33 व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती की है। मतदान मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में होगा।
