March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाता बेरूआरबारी ब्लॉक मुख्यालय

सुखपुरा /बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाता बेरूआरबारी ब्लॉक मुख्यालय की सबसे बड़ी आबादी वाले ग्राम सभा सुखपुरा,जहाँ सरकारी धन से लाखों रुपये की लागत से बना कूड़ा निस्तारण केंद्र दो वर्षो से यहाँ बस्ती से बाहर सूखा कचरा और गीला कचरा निस्तारण करने के लिए लाखों रुपये की लागत से कूड़ा निस्तारण केंद्र के निर्माण के साथ साथ ग्राम सभा के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या मे लाखो रुपये की लागत से ईट से बना पक्का गीला व सुखा रखने के लिए कुंडा दान व स्टील, टीन सेट से बना कूड़ा दान भी लगवाए गए ।लेकिन उसका कोई उपयोग नहीं है । ग्राम प्रधान ने वर्तमान में मुख्य बाज़ार मे ही बलिया सिकन्दरपुर मार्ग के पटरी के किनारे समस्त ग्राम सभा का कूड़ा एक जगह पुराने स्टेट बैंक के समीप इकट्ठा करवाया जा रहा है।जिसकी वजह से चारों तरफ दुर्गंध फैलने की वजह से स्थानीय लोगों के साथ साथ बाज़ार आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ,साथ ही संचारी रोगों के फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है।लोगों का कहना है कि लाखों की लागत से जब कूड़ा निस्तारण केन्द्र बनकर आज दो सालों से तैयार है तो फिर कस्बे मे वह भी मुख्य बाजार मे इकठ्ठा करने का अवचित्य किया है यह समझ से परे हैं ।यह ग्राम प्रधान की उदासीनता का कारण बना हुआ है ।इस सम्बंध मे ग्राम पंचायत अधिकारी भरत कुमार सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कुडा निस्तारण केन्द्र से बिजली मोटर चोरी हो गयीं थी अब लगभग नब्बे हजार रुपये की लागत से मोटर खरीद लिया गया है ।बहुत जल्द ही केन्द्र चालू किया जायेगा।यही नहीं सुखपुरा में सरकारी धन का दुरपयोग भी देखने को मिल रहा है।कभी ईंट का ,फिर लोहे के जाली का और अब स्टील का कुड़ेदान जगह जगह लगाया गया हो। कभी भी उसमें से कुड़ा भी नहीं निकाला जाता है।