
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)कैसरगंज जंग शहीद आस्ताने आलिया हज़रत रिजवान शाह मियां रह० के उर्स के समापन पर कव्वालों ने कलाम पेश कर धूम मचाई। रविवार रात कव्वाली प्रोग्राम का आयोजन कोहली प्रधान प्रतिनिधि मो० यूनुस की देख रेख में करबला के पास किया गया। मशहूर कव्वाल असलम निज़ामी ने अपने मशहूर कलाम मैं गुलामाने नबी हूं, हम तेरे शहर में आय है मुसाफिर की तरह, मेरे पीर की गुलामी मेरे काम आ गई, कव्वाल बच्चा पार्टी ने रिजवान शाह का गुलाम हूं मै जैसे कलाम पेश करके हजारों जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कोहली प्रधान प्रतिनिधि मो० यूनुस के साथ सपा विधानसभा उपाध्यक्ष पयागपुर फरीद अहमद ने दरगाह पर चादर पोशी की देश में अमन की दुआ मांगी। कव्वाली के बाद उर्स नौजवान कमेटी व कोहली प्रधान प्रतिनिधि मो० यूनुस ने आवाम और पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। नौजवान कमेटी ने बताया सारे उर्स के प्रोग्राम लाइव किए गये हैं। इस मौके पर मो० उमर, मो० मुनीस, मो० हसीब, झन्नू साहब, रफी अहमद, हसनू, छब्बन, पीर मोहम्मद, मो० सद्दीक, शरीफ मुल्ला, मो० अय्यूब, निजामुद्दीन, मो० सद्दाम, मो० इकबाल, मो० अमीन, मो० अबरार, मो० फजल आदि मौजूद रहे।
More Stories
जमशेदपुर के आसपास घूमने लायक खूबसूरत जगहें
रजनीकांत की नई फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़, शुरुआती समीक्षाओं में ‘कबाली’ के बाद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
आईआरसीटीसी ने लॉन्च किया किफायती ‘कश्मीर हॉलिडे टूर पैकेज’, 5 रात 6 दिन में घूमें श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग