भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सितम्बर दिनांक 02 सोमवार को सोमवार श्री बब्बन सिंह शिक्षण संस्थान रतसिया कोठी देवरिया के अंतर्गत संचालित श्री बब्बन सिंह इंटर कॉलेज, बुद्ध पीजी कॉलेज, प्रभावती देवी रामपति देवी बालिका इंटर कॉलेज में स्व राज नारायण सिंह की जयंती धूम धाम से मनाई गई। संस्थान के निदेशक चन्द्र प्रताप सिंह द्वारा उनके मूर्ति पर मालयार्पण किया गया और उनके द्वारा किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री बब्बन सिंह इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य जगत नरायण सिंह, भुनेश सिंह, अजीत तिवारी,अनुराग मिश्र,अकरम अंसारी ने अपने विचार रखे। प्रभावती देवी रामपति देवी बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह, सुरेश प्रसाद, मिंटू यादव, लाल बहादुर पासवान ने उनके द्वारा किये गए कार्यों से सबको अवगत कराया । बुद्ध पी जी कॉलेज में प्राचार्य डॉ राकेश रंजन, डॉ शम्भू लाल प्रसाद, अजीत, श्याम बहादुर, अजीत प्रताप ने उनके ऊपर अपने विचार व्यक्त किया। तीनो संस्थाओ के छात्र छात्राओं और शिक्षको ने कार्यक्रम में भाग लिया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वर्गीय राज नारायण सिंह कई वर्षों तक लगातार रतसिया के ग्राम प्रधान रहे, केन यूनियन प्रतापपुर के चेयरमैन रहते हुए उन्होंने गन्ना किसानों की लड़ाई लड़कर तत्कालीन कनोडिया ग्रुप से गन्ने का मूल्य बढ़वाया था। उनको प्रकृति एवं पेड़ों से बहुत ही लगाव था वह कहते थे कि एक पेड़ 10 पुत्रों के समान है। उनके द्वारा लगाया गया बगीचा रतसिया कोठी में आज भी देखने लायक है।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन