
मीडिया कर्मियों से प्रेस ब्रीफिंग कर कार्यक्रम के संबंध में जानकारियो को किया साझा
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत विभागों द्वारा अब तक की गई तैयारी के संबंध में बैठक मंडलायुक्त मंडल आजमगढ़ विवेक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शनिवार को संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने बताया कि प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद स्तर पर अपर जिलाधिकारी, तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी, विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत स्तर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को नोडल अधिकारी के रूप में तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजनीतिक दालों, सेवा संगठन एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की परामर्शदाता समिति का गठन कर लिया गया है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 25 मार्च से 27 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के संचालन हेतु कार्यक्रम को 6 चरणों में विभाजित किया गया है प्रत्येक चरण में शिविर का आयोजन करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने इंस्टाल लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस इंस्टॉल में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा एवं उन्हें प्रमाण पत्र, चेक वितरण किया जाएगा तथा 10 वर्षों में जनपद में जो भी निर्माण कार्य हुए हैं उनकी शिलापट्ट लगाते हुए प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने समस्त नोडल अधिकारियों से उनके द्वारा अब तक की गई तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा सम्मिलित करने को कहा तथा इसमें किसानो, महिलाओं को विशेष कर सम्मिलित करने को कहा। मंडलायुक्त ने कार्यक्रम में लगाए जाने वाली प्रदर्शनी फ्लेक्सी, डॉक्युमेंट्री आदि को रोचक एवं आकर्षक तरीके से लगाने के निर्देश दिए जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोगों इसके प्रति आकर्षित हो सके। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्कूली बच्चों को सम्मिलित करने के निर्देश दिए। स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित करने को कहा। कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जो बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं उनको इस कार्यक्रम में शामिल करने के निर्देश प्रधानाचार्य आईटीआई को दिए। समाज कल्याण अधिकारी को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन हेतु पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए योजना का लाभ देने के निर्देश दिए इसमें कोई भी पात्र लाभार्थी छुटने ना पाए। उन्होंने आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने एवं अपात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ न देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। बैठक के दौरान मंडलायुक्त द्वारा समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में उन्हें जो भी दायित्व सौंपे गए हैं उसका लगनतापूर्वक निर्वहन करे एवं इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराए। बैठक के उपरांत मंडलायुक्त ने मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस ब्रीफिंग कर 25 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी को साझा भी किया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विकास अधिकारी उमेश तिवारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
डीएम-एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों का प्रदर्शन
हाजिरा ने सेंटर टॉप कर बढ़ाया क्षेत्र का मान