July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भतीजे की चाकू मारकर हत्या जमीन विवाद में चाची, पति व प्रेमी गिरफ्तार


भुता थाना क्षेत्र के म्यूड़ी कला गांव की घटना, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया

बरेली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।भुता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव म्यूड़ी कला में जमीन के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। आरोप है कि युवक की चाची ने अपने पति और प्रेमी के साथ मिलकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। घायल युवक को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 28 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है, जो अपने चाचा के परिवार के साथ लंबे समय से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद में उलझा हुआ था। किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। चाची ने कथित रूप से पहले से रची साजिश के तहत अपने पति और प्रेमी के साथ मिलकर जितेंद्र पर चाकू से कई वार किए।

परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर अस्पताल भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपित चाची, उसके पति और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। गांव में घटना के बाद से तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।