
भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं द्वारा विभिन्न मांगों सहित भुगतान न होने के कारण स्वास्थ्य केंद्र के गेट में ब्लॉक अध्यक्ष व आशाओं ने जड़ा ताला।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं द्वारा सोमवार के दिन धरना प्रदर्शन किया गया। आशाओं ने आरोप
लगाते हुए कहा कि, 2018 से लेकर अब तक हमारे द्वारा किए गए कार्य का समय से भुगतान नहीं हुआ। हम आशाएं घर घर जाकर मरीजों को लाते हैं, दवा पहुंचाते हैं। आशाएं नसबंदी से लेकर बच्चा पैदा होने तक दौड़ भाग करतीं हैं। उनका कहना है कि कोरोना काल में किए गए कार्य का भुगतान प्रति आशा 11000के हिसाब से किया जाए।सीएचओ के मद से मिलने वाला बकाया धनराशि का भुगतान किया जाए। जिस क्षेत्र में सीएचओ की नियुक्ति नहीं हुई है, उनका काम आशा करती हैं उनके पारिश्रिक का भुगतान किया जाए। आशाओं पर ज्याद दबाव न डाला जाए। आशाएं अपना काम स्वयं करती हैं। इस दौरान नम्रता मालवीय, विमला सिंह, रामावती देवी, विंध्यवासिनी देवी, यशोदा देवी, शकुन्तला, पुष्पा,लालमती, चिन्ता देवी, समन, शिवकुमारी, सुभद्रा, विंदा, रीता, रानी, इसरावती, लक्ष्मी, रामावती सुनीता, पूनम, पिंकी, सुधा, शोभा,इंदु, निर्मला, शकीला, कुसुम, सविता, नंदकुमारी, संगीता, पवन, रिंकी, मंजू, कमला, कैलाशी इत्यादीआशाओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि प्रभारी डॉक्टर हम लोगों से मिले नहीं लगभग दो साल से और किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
बाद में प्रभारी डॉक्टर भागलपुर पहुंचे और आशाओं को समझाया और उनके द्वारा दिया गये पत्रक को लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही आप सभी की मांगों को गम्भीरता से लेकर कार्य किया जाएगा।
More Stories
83 लाख की लागत के तीन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार माँ और बेटा गंभीर रूप से घायल
यूपी सरकार का भागीदारी मॉडल बना मिसाल