उतरौलाबलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के तत्वावधान में 108 दिवसीय शाकाहार-सदाचार एवं मद्यनिषेध जनजागरण यात्रा का शुभ आगमन कल सायंकाल विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम बढ़नी परसोना में हुआ। आज यहां आयोजित सत्संग समारोह में सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संत पंकज जी महाराज ने प्रवचन देते हुए समाज को एक नई दिशा देने का आह्वान किया।
संत पंकज जी महाराज ने अपने प्रेरणादायी प्रवचन में बताया कि मानव जीवन चौरासी लाख योनियों में सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि केवल इसी योनि में भगवान की प्राप्ति का मार्ग संभव है। उन्होंने कहा, “मनुष्य शरीर में दोनों आंखों के मध्य में आत्मा की बैठक है। यहां शिवनेत्र (तीसरी आंख) और दिव्य कान स्थित हैं, जिनसे परमात्मा की आकाशवाणी सुनी जा सकती है। इस ईश्वरिक रहस्य को केवल सच्चे संत महात्मा ही समझा सकते हैं। इसलिए अपने जीवन में सच्चे गुरु की तलाश करें और आत्मा का कल्याण सुनिश्चित करें।”
संत पंकज महाराज ने गुरु की महिमा का विस्तार से वर्णन करते हुए बताया कि गुरु न केवल सर्वसमर्थ होते हैं, बल्कि जीवात्माओं के हितैषी भी होते हैं। उन्होंने ‘जयगुरुदेव’ नाम को प्रभु का सिद्ध और कल्याणकारी नाम बताया, जिसे एक दिन सारी दुनिया स्वीकार करेगी और इसे जपेगी। उन्होंने कहा कि जब समाज रूढ़िवादिता और नशे की बुरी आदतों में जकड़ जाता है, तब संत महापुरुष उसे सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।
महाराज जी ने अपने गुरु परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने अथक प्रयासों से करोड़ों लोगों का जीवन बदल दिया और उन्हें भगवान की भक्ति में लगाकर एक नई दिशा दी। उन्होंने श्रोताओं से अपील की कि वे शाकाहारी जीवन अपनाएं, शराब और अन्य नशों का परित्याग करें, और महिलाओं को मां, बहन, बेटी के रूप में देखें।
इस अवसर पर बलरामपुर संगत के अध्यक्ष शेषराम यादव, पप्पू वर्मा (प्रधान दुबौली), विजय पाल (पूर्व प्रधान बढ़नी), महराजगंज संगत के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, शिवसहाय त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष), कैलाश गुप्ता, बुधराम प्रजापति सहित संस्था के कई पदाधिकारी और प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन का सहयोग भी सराहनीय रहा। स्थानीय निवासियों में भूस्वामी मजनू यादव, विश्वपाल यादव, विजयपाल यादव, नुरुल हुदा और सब्बीर ने विशेष योगदान दिया।
सत्संग समारोह के समापन के बाद जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव, देवरिया जंगली ब्लॉक उतरौला की ओर प्रस्थान कर गई। वहां कल (आज) दोपहर 12:00 बजे से सत्संग का आयोजन होगा, जहां संत पंकज महाराज भक्तों को भक्ति, सदाचार और नशामुक्ति के विषय में मार्गदर्शन देंगे।
More Stories
मुख्य राजस्व अधिकारी ने नंदीग्राम पशु मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
विधायक जी की बाइक दीवानी न्यायालय से चोरी!
पुलिस पर गरीब व्यापारी उत्पीड़न का आरोप, व्यापारियों ने विधायक से की न्याय की मांग