June 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिन्दी एवं सत्तू उत्पाद के उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान पर ऋण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

          प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जनपद-एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 मे बिन्दी एवं सत्तू उत्पाद के लिए उ0प्र0 सरकार से भौतिक लक्ष्य 06 व वित्तीय लक्ष्य 18 लाख, जिले को प्राप्त हुआ है। 
          यह जानकारी उपायुक्त उद्योग  रवि कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत शहरी/ग्रामीण क्षेत्र के लिए 25 प्रतिशत सब्सिडी का प्राविधान है। आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी तथा आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सपथ पत्र, पासपोर्ट फोटो के साथ वेवसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये इस वेबसाइट एवं कार्यालय-उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र बलिया में सम्पर्क कर सकते है।