विदाई समारोह में सब की आंखें हुई नम
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य ब्रांच पर हेड गार्ड पद पर तैनात कर्मचारी अनिरुद्ध सिंह 31 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्ति हो गए। जिनकी विदाई कार्यक्रम 1 जनवरी 2025 को देवरिया के मुख्य शाखा राघव नगर से किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक मुख्य प्रबंधक शैलेंद्र राय व व्यवस्थापक राणा सिंह रहे ।इस अवसर सीएससी मैनेजर हरिंदर जी ,फील्ड मैनेजर मनीष जी ,हेड गार्ड सुरेश यादव के देखरेख में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
आपको बता दे की अनिरुद्ध सिंह आर्मी में अपनी सेवा 1983 से प्रारंभ कर 1 अगस्त 1999 में अपनी सेवा आर्मी से समाप्त की जो आर्मी में बंगाल इंजीनियरिंग कोर में एक सम्मानित पद पर कार्यरत थे। आर्मी की नौकरी से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में 7 जनवरी 2003 में बतौर गार्ड के पद पर घड़सना ब्रांच गोरखपुर में तैनाती लिया जहां एक अच्छी छवि वाले कर्मचारी के रूप में कार्य किया।
तत्पश्चात उनका 15 जून 2006 में स्थानांतरण देवरिया के सलेमपुर ब्रांच पर हो गया जहां उन्होंने 2019 तक सेवा की सलेमपुर ब्रांच पर अपनी सेवा देने के उपरांत देवरिया में ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य ब्रांच राघव नगर पर 2019 में स्थानांतरण हो गया जहां इन्होंने अपने नौकरी के सर्वश्रेष्ठ दिन बिताए ।नॉकरी के दौरान बैंक में सभी कर्मचारियों के हृदय में अपना एक अलग स्थान व अपनी छवि की छाप छोड़ दी साथ 31 दिसंबर 2024 को यह पूर्ण रूप से हेड गार्ड के पद से बतौर सेवानिवृत हो गए। जिनका विदाई समारोह बहुत ही धूमधाम से सभी कर्मचारियों ने मिलकर मुख्य ब्रांच पर आयोजित किया।
जिसमें कर्मचारियों के रूप में दीन दयाल यादव ,अशोक पाण्डेय, वेद प्रकाश मिश्रा, मोहम्मद अनीस अंसारी, संजय कुमार यादव, लाल बहादुर सिंह, अकाउंटेंट यशवंत राय, महिला कर्मचारियों में रागिनी ,प्रिया तिवारी ,प्राची ,पूजा ,कंचन, प्रभादेवी, गोपाल ,प्रेम ,बबलू शमशेर ,प्रिंस यादव, ग्यान्ति देवी, संजीव कुमार सिंह, चुन्नू सिंह आदि मौके पर मौजूद रहे व अनिरुद्ध सिंह के सेवानिवृत्ति पर ले आये उपहार से सम्मानित किया।साथ ही विदाई के समय सभी कर्मचारीयो के आखों में आंसू आ गए।
More Stories
देवरिया के ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने लहराया परचम
वन स्टॉप सेंटर का हुआ निरीक्षण
डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक संपन्न