हाईटेंशन लाइन पोल पर विद्युत स्पर्शाघात से मर कर चिपका युवक
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बिसवां गांव के राम जानकी मंदिर के बगल स्थित पोखरा के पास एक अज्ञात युवक ने महराजगंज से शिकारपुर पेट्रोल पंप की तरफ गई शिकारपुर फीडर की 11 हजार बोल्ट की पॉवर सप्लाई लाइन के विद्युत पोल पर चढ़ कर और तार को शरीर से स्पर्श कराकर आत्महत्या कर ली है। प्राप्त समाचार के अनुसार घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज शिकारपुर अवधेश सिंह एवं थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य ने विद्युत विभाग को सूचना देकर शिकारपुर फीडर की सप्लाई लाइन को कटवाकर ग्रामीणों एवं हल्का लाइन मैन की मदद से रस्सी के द्वारा पोल पर तार से फसे मृत युवक के शव को नीचे उतरवाया। स्थानीय लोगों द्वारा शव की पहचान कराई गई परन्तु बाहरी व्यक्ति होने के कारण अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। भिटौली पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को जिला अस्पताल स्थित मर्चरी हाउस भेजवाया।
More Stories
कस्बे में अतिक्रमण करने वालों पर स्थानीय प्रशासन का चला चाबुक
होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के प्राचार्य बने प्रो. डा. राजेश वर्मा
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी मजदूर सभा की बैठक हुई सम्पन्न