Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशठंड की रात में मानवता की मिसाल: जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल, मां...

ठंड की रात में मानवता की मिसाल: जरूरतमंदों को ओढ़ाया कंबल, मां की स्मृति में किया सेवा कार्य

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड में मानवता और संवेदनशीलता की एक अनुकरणीय मिसाल उस समय देखने को मिली, जब हरैया वार्ड में रहने वाले एक परिवार ने देर रात सड़क पर निकलकर खुले आसमान के नीचे सो रहे जरूरतमंदों की मदद की। गुरुवार की रात हरैया वार्ड नंबर पांच निवासी विनय श्रीवास्तव ने अपने भाइयों और पत्नी प्रीति श्रीवास्तव के साथ गांधी चौक, रेलवे स्टेशन सहित आसपास के क्षेत्रों में जाकर सड़क किनारे सो रहे लोगों को कंबल ओढ़ाए।ठंड से ठिठुरते बेसहारा और असहाय लोगों की स्थिति को देखते हुए यह सेवा कार्य पूरी निष्ठा और बिना किसी प्रचार-प्रसार के किया गया। परिवार ने दुकानों के आगे, सार्वजनिक स्थलों और सड़क किनारे सो रहे लोगों को न केवल गर्म कंबल प्रदान किए, बल्कि खान–पान से संबंधित आवश्यक सामग्री भी वितरित की, जिससे उन्हें ठंड के साथ-साथ भूख से भी राहत मिल सके।विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यह सेवा कार्य उनकी स्वर्गीय माता ललिता श्रीवास्तव की स्मृति में किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी माता शिक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण दिवंगत हो गई थीं और उनका जीवन सेवा व परोपकार के मूल्यों से प्रेरित रहा। उसी प्रेरणा को जीवंत रखते हुए परिवार ने यह मानवीय पहल की।स्थानीय लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में मानवता और संवेदनशीलता का सकारात्मक संदेश देते हैं। ठंड के मौसम में इस प्रकार की पहल न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाती है, बल्कि समाज को मानवीय मूल्यों से भी जोड़ती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments