Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविकास कार्यों में धांधली का आरोप, जांच करने पहुंची डी.पी.आर.ओ.

विकास कार्यों में धांधली का आरोप, जांच करने पहुंची डी.पी.आर.ओ.

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहवां जंगल में शिकायत के आधार पर पहुंची डीपीआरओ श्रेया मिश्रा और बीडीओ लक्ष्मीपुर मृत्युंजय यादव ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया। प्राप्त समाचार के अनुसार खैरहवां जंगल गांव निवासी एक व्यक्ति विकास कार्यों में धांधली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग किया था। जिस पर जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय टीम का गठन कर आरोप के आधार पर जांच का निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में डीपीआरओ व बीडीओ की दो सदस्यीय टीम खैरहवां जंगल गांव पहुंची और विकास कार्यों का जांच पड़ताल शुरू किया। अभी जांच चल ही रहा था कि तभी पक्ष और विपक्ष के लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता द्वारा शिकायती पत्र में किसी भी विकास कार्य को चिंहित नहीं किया गया था जिसमें अनियमितता किया गया है। जांच से असंतुष्ट होकर शिकायतकर्ता ने कुछ बिंदुओं पर आरटीआई की मांग की है, जिसके आधार पर पुनः विकास कार्यों का जांच पड़ताल शुरू होगा। जिसको लेकर डीपीआरओ द्वारा एक सप्ताह के भीतर शिकायतकर्ता को सूचना उपलब्ध कराने के लिए संबंधित सचिव को सख्त निर्देश दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments