इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव आज, 9719 अधिवक्ता कर रहे मतदान - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव आज, 9719 अधिवक्ता कर रहे मतदान

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का बहुप्रतीक्षित चुनाव आज, बुधवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होगा। कुल 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के गठन हेतु मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस बार मतदान की प्रक्रिया हाईकोर्ट परिसर स्थित नवनिर्मित न्यू अधिवक्ता चैम्बर्स बिल्डिंग में आयोजित की जा रही है।

इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए कुल 200 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 9719 पंजीकृत अधिवक्ता मतदाता करेंगे। बार एसोसिएशन के पदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी/प्रेस/पत्राचार) समेत कई कार्यकारी सदस्य पद शामिल हैं।

चुनाव को लेकर अधिवक्ता समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रत्याशियों ने पिछले कई दिनों से मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब मतदान के दिन अधिवक्ताओं की नजरें इस पर टिकी हैं कि बार की कमान किसके हाथ जाएगी।

बार एसोसिएशन की चुनाव समिति द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट प्रशासन सतर्क है। मतदान संपन्न होने के बाद देर शाम तक मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो सकती है, हालांकि आधिकारिक तौर पर परिणाम की घोषणा गुरुवार तक संभव मानी जा रही है।