देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी सभागार में महिला सिलाई प्रशिक्षण का नवीन बैच का प्रारंभ हुआ, जिसमें जनपद के प्रत्येक ब्लाक से 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन निदेशक आरसेटी देवरिया राकेश कुमार के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर संकाय सोमनाथ मिश्रा, कार्यालय सहायक रितेश कुमार पाण्डेय एवं अभिषेक कुमार तिवारी व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। राकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा महिलाए सिलाई के रूप में अपना व्यवसाय खड़ाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकती है।और साथ ही समाज में अपनी अहम भागीदारी दे सकती हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से बताया तथा आरसेटी के नियमों से भी अवगत कराया तथा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25.07.2024 से 27.08.2024 तक चलेगा तथा हमारे संस्थान में आने वाले समय में जनरल ई डी पी का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। जिले के पात्र व्यक्ति पंजीकरण करवाएं व प्रशिक्षण प्राप्त करें। यह प्रशिक्षण 06 दिनों का होगा। जिसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने क्षेत्र में जाकर सफल उद्यमी के रूप में स्वरोजगार कर सकेंगे।
More Stories
जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक का हुआ आयोजन
शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के कार्यकारिणी का गठन
शहीद कैप्टन डॉ.अंशुमान सिंह के नाम से जानी जाएगी बरडीहा दलपत की पीएचसी