लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लद्दाख में हालिया हिंसक प्रदर्शन को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वादाखिलाफी का परिणाम बताया है। यादव ने कहा कि चीन सीमा से सटे इस सीमावर्ती प्रदेश की सुरक्षा और विकास के लिए सरकार को वहां की जनता की मांगों पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने लेह-लद्दाख में BJP कार्यालय में आग लगने की घटना पर टिप्पणी करते हुए स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी हिंसा के समर्थन में नहीं है, लेकिन BJP को भी हिंसा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा ने स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों को राज्य का दर्जा और अधिकार वापस देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया गया।
उनका कहना था कि “वादाखिलाफी भी भ्रष्टाचार है”, और यही कारण है कि प्रदर्शनकारियों ने विरोध स्वरूप कार्यालय में आग लगाई। यादव ने सरकार से अपील की कि सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा और वहां की जनता की खुशहाली के लिए अधिक बजट और समर्थन प्रदान किया जाए।