
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। छात्रों में विज्ञान और टेक्नोलॉजी के प्रति झुकाव पैदा करने के लिए साकीनाका के समता विद्यालय में विमान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों में शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों का भी अध्ययन करना चाहिए आज समय की मांग भी है। इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए साकीनाका स्थित समता विद्या मंदिर स्कूल में एक दिवसीय हवाई अड्डा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय सचिव राजेश सुभेदार एवं कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति सुभेदार के मार्गदर्शन में विद्यालय में इस एक दिवसीय विमान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। अन्य स्कूलों के 1200 छात्रों ने भी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और बहुत कुछ सीखा। विमानन मंचों, मालवाहक विमानों, यात्री विमानों, अंतरराष्ट्रीय हवाई प्रदर्शन, घरेलू हवाई प्रदर्शन आदि के सभी पहलुओं को प्रतिकृतियों के माध्यम से छात्रों को दिखाया गया। स्कूल के सचिव राजेश सूभेदार ने बताया कि विमानन के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं के उद्देश्य से स्कूल में यह हवाई प्रदर्शन स्थापित किया गया है।
More Stories
रमजान के पावन पर्व पर मुफ्त में राशन किट का वितरण किया गया
आदिवासी पारधी समाज की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात
अबू आज़मी का सदन से निलंबन सिर्फ़ काफ़ी नहीं -वसीम ख़ान