June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चालू शैक्षिक सत्र में समर्थ पोर्टल के जरिए ही होगा प्रवेश: प्राचार्य डॉ. प्रमोद त्रिपाठी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने एक भेंट में बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में प्रवेश केवल समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से होगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार इस प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया है। महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष व प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. त्रिपाठी ने कहा महाविद्यालय में संचालित होने वाले समस्त पाठ्‌यक्रमो का उल्लेख पोर्टल पर है। पंजीकरण की तिथि 01 मई से 31 जून तक निर्धारित की गई है।
ज्ञात हो कि समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण कर लेने के पश्चात् नव प्रवेशित छात्र – छात्राओं को एक यूआरएन (यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर) प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेगा। बिना यूआरएन नंबर के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि नवप्रवेशित छात्र-छात्रा को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े इसका विशेष ध्यान रखने हेतु महाविद्यालय में समर्थ हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य हेल्प डेस्क के माध्यम से किया जा रहा है।रजिस्ट्रेशन के लिए किसी सायबर कैफे पर जाने की आवश्यकता नही है।