Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedआदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने मुख्य अभियंता को सौपा ज्ञापन

आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने मुख्य अभियंता को सौपा ज्ञापन

समस्याओं के निस्तारण की मांग की नही तो ठेकेदार करेगे बड़ा आंदोलन-शरद सिंह

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति ने ठेकेदारों की समस्याओं को लेकर गोरखपुर के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा और निस्तारण की मांग की । ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा कि बार बार अवगत कराने के बाद भी ठेकेदारों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। जिसकी वजह से समस्याएं बढ़ती जा रही है और ठेकेदार परेशान हो रहे हैं।

समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सौंपे गए ज्ञापन में ठेकेदारों ने कहा है कि अनुरक्षण की व्यवस्था 5 साल तक रखी गई है। मगर धनराशि नहीं बढ़ाई गई है। वर्तमान समय में सड़कें भी मानक के अनुसार ठीक नहीं है। ऐसे में अनुरक्षण का समय दो साल तक ही रखा जाए। रॉयल्टी में 6 गुना दंड समाप्त किया जाए और उसे ठेकेदारों के देयक से कटौती की जाए। डिपाजिट में पड़ी ठेकेदारों की धनराशि वापस की जाय और भुगतान की पुरानी व्यवस्था लागू किया जाए। निविदा में दो प्रतिशत की धनराशि वित्तीय हस्त पुस्तिका के अनुसार लिया जाए। ग्रामीण मार्गो के निर्माण में ढुलाई का खर्च दिया जाए और उसे रेट आफ शेड्यूल में शामिल किया जाए। ठेकेदारों ने अभी कहा की रेट ऑफ शेड्यूल हर 6 महीने पर रिवाइज किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments