June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वोटर लिस्ट में मतदाता का नाम जुड़वाएं कार्यकर्ता- ब्रह्मा शंकर

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। समाजवादी पार्टी विधानसभा पथरदेवा की मासिक बैठक प्रकाश मैरेज हाल सोनहुला रामनगर में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष फखरुद्दीन खान एवं संचालन भगवती मिश्रा ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी रहें। बैठक में 2027 के विधान सभा चुनाव को जीतने को लेकर चर्चा हुई।बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हम सभी लोग को इस समय वोटर लिस्ट में अपने लोगों का नाम अधिक से अधिक जुड़वाने की जरूरत है।भारतीय जनता पार्टी से जनता बहुत उब चुकी है।उसे बूथ मजबूत करके ही हराया जा सकता है।इस लिए सभी को बूथ स्तर पर सक्रिय होकर आम जनता के सुख दुःख में शामिल होकर अपने साथ जोड़ने की आवश्यकता है। इस बैठक में विधानसभा उपाध्यक्ष राकेश राय,पूर्व प्रमुख संजय कुमार मल्ल,सुभाष पाठक,भगवती मिश्रा,मंजर खान,रमाशंकर कुशवाहा,मुराद अहमद,मुकेश सिंह सेंगर,राम ख्याली प्रसाद,ओम प्रकाश सिंह,राकेश शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।