
मईल/देवरिय(राष्ट्र की परम्परा)
एक माह पूर्व बेरहमी से मार-पीट कर मौत के घाट उतारने वाले एक हत्यारोपी अभियुक्त को मईल पुलिस ने बरेजी पुल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
मईल थाना क्षेत्र के बलिया उत्तर गांव में मुख्य मार्ग पर मकान बनवा कर नवासा में कई वर्षों से परिवार सहित रहने वाले लार थाना क्षेत्र के सजांव गांव निवासी बीरबहादुर दुबे बीते 27 मई को अपनी बाइक से भागलपुर हनुमान चौराहा पर दूध देने गए थे। वापस लौटते समय रास्ते में कार सवारों ने घेर कर बेरहमी से मार-पीट कर भाग निकले। घायल को मेडिकल कॉलेज देवरिया भर्ती किया गया। गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। 31 मई को अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर घटना को अंजाम देने वाले कुछ लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। मईल थानेदार गोरखनाथ सरोज ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि, इंस्पेक्टर गोरखनाथ सरोज, प्रशि० उप नि० अंकित कुमार सिंह, कांस्टेबल अंकित यादव, कृष्ण कुमार पाल, सुनील कुमार पाल, मनीष यादव, मईल थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर बरेजी पुल पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दरम्यान हत्याकांड का फरार हत्यारोपी अभिषेक पाण्डेय पुत्र जयनारायण पाण्डेय ग्राम बलिया उत्तर को मय आला कत्ल वेसबाल स्ट्रिक व बगैर वाहन कागजात यूपी 52 बी डब्लू 9412 सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की