
ग्रामीणों में खुशी पत्रकारों की सराहना
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन बहराइच के तत्वावधान में प्रदेश महामंत्री अब्दुल वहीद के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर एक अनोखा और प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन नगर से करीब ग्यारह किलोमीटर दूर स्थित मरौचा के ग्राम इग्नापुर में ग्रामीण परिवेश के नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ युवा पत्रकार दिनेश शर्मा ने मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन और जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर शर्मा ने कहा आज का दिन हम सभी के लिए बेहद यादगार बन गया है। जब बच्चों की मुस्कुराहट में कोई उत्सव मनाया जाता है तो उसकी खुशी और महत्व कई गुना बढ़ जाता है। यह आयोजन हमें यह सिखाता है कि समाज के सबसे मासूम वर्ग को खुश करना सबसे बड़ा धर्म है।
बच्चों में दिखा उत्साह प्रस्तुत किए गीत और कविताएँ
इस अवसर पर बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने देशभक्ति गीत,कविताएँ और छोटे-छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में मिठाई, टॉफी,स्टेशनरी और खिलौनों का वितरण किया गया। बच्चों के चेहरों पर खिली मुस्कान ने पूरे माहौल को और अधिक जीवंत और उल्लासमय बना दिया।
पत्रकारिता और सामाजिक जिम्मेदारी का अनूठा संगम
मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन ने कहा कि अब्दुल वहीद न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मजबूत और कर्मठ नेता हैं बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी उनकी गहरी संवेदनाएँ हैं। उन्होंने कहा अब्दुल वहीद का जन्मदिन बच्चों के बीच मनाकर हमने यह संदेश दिया है कि पत्रकारिता केवल खबरों तक सीमित नहीं है बल्कि समाज के प्रति संवेदनशील और जिम्मेदार भूमिका निभाना भी पत्रकारों का कर्तव्य है।
जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ग्रामीण इलाकों में इस तरह के आयोजनों से बच्चों और अभिभावकों में विश्वास बढ़ता है कि समाज के हर तबके को सम्मान और खुशी के अवसर मिलने चाहिए।
गांव के बुजुर्गों और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आमतौर पर शहरों में जन्मदिन जैसे कार्यक्रम भव्यता से मनाए जाते हैं लेकिन जब ऐसे आयोजन ग्रामीण बच्चों के बीच होते हैं तो उसका सामाजिक महत्व और बढ़ जाता है। ग्रामीणों ने पत्रकारों के इस प्रयास को मानवीय संवेदना की मिसाल बताया।
संगठन का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी पत्रकारों ने यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा को मजबूत करना संगठन की प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मान्यता प्राप्त पत्रकार महेश गुप्ता, आकाश जायसवाल,जगत मलिक, अनवार खाँ मोनू,श्रावस्ती के कार्यवाहक अध्यक्ष सीताराम गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव,रितेश मलिक रियाज अहमद,आदित्य सोनी अंशू,राज सोनी अन्य पदाधिकारी, सदस्यगण,गांव के प्रधान,शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश