
नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। मृतक की पहचान कपिल (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर नंद नगरी थाने की टीम मौके पर पहुंची और घायल कपिल को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान 20 वर्षीय शिवम यादव के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी ने पुराने विवाद के चलते कपिल को गोली मारने की बात कबूल की।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
More Stories
भाजपा ने राधाकृष्णन को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, 9 सितंबर को होगा चुनाव
झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत
STET अभ्यर्थियों का डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन, पुलिस ने संभाला मोर्चा