August 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शामली में प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

शामली (राष्ट्र की परम्परा) जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक 28 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है। प्रारंभ में उसकी पत्नी मफरीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कैराना थाना क्षेत्र के खुरगान रोड पर लूटपाट का विरोध करने पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके पति पर हमला कर हत्या कर दी।

जांच के दौरान पुलिस को सुराग मिले कि मामला लूटपाट का नहीं, बल्कि रंजिश और अवैध संबंध से जुड़ा है। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि मफरीन के अपने देवर (चचेरे भाई) तसव्वर से अवैध संबंध थे। शाहनवाज इस रिश्ते का विरोध करता था, जिससे नाराज होकर मफरीन ने तसव्वर और उसके दोस्त शोएब के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

आरोप है कि तीनों ने मिलकर बृहस्पतिवार को शाहनवाज को रोककर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तसव्वर (25), शोएब (22) और मफरीन (26) को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है।