हिंदी हमारे राष्ट्र का मान, सम्मान और स्वाभिमान–मोहन द्विवेदी
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
नगर के अग्रणी विद्यालय जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुंजल, अनन्या के सरस्वती वन्दना तत्पश्चात जिकरा, अनिष्का, तबस्सुम, जुनैद के सास बहू की लघु नाटिका की प्रस्तुति बहुत शानदार रही तो, आंचल, रिया, श्रद्धा, अरमान, श्वेता, रोशनी आदि के आनंदी बेन की शिक्षाप्रद नाटिका पर सबकी आंखें नम हो गईं। सबने इस कार्यक्रम के पात्र एवं उसके प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की।प्रतिष्ठा, अनिका, सिद्धिका, अक्षत,दिव्या, आशीष,अम्बर,स्वरित, सृष्टि, अनन्या, अदिति आदि के कार्यक्रमों की भी खूब सराहना हुई।
हिंदी अध्यापक धर्मेंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, सीमा पांडेय, डॉ. त्रिपुरारी मिश्र, डी.एन.उपाध्याय आदि ने हिंदी के विकास पर अपने शानदार विचार प्रस्तुत किये।
जनता इंटर कालेज चकरवां से हिंदी विषय से सेवा निवृत्त शिक्षक बलिराम तिवारी ने हिंदी की व्युत्पत्ति से लेकर इसके विकास पर सबका ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि हिंदी विश्व के सभी भाषाओं में सबसे समृद्ध और प्रभावशाली भाषा है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने सेवा निवृत्त शिक्षक श्री तिवारी को अंगवस्त्रम् एवं श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया तथा अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र की राजभाषा है। हिंदी हमारे राष्ट्र की मान, सम्मान और स्वाभिमान है। हिंदी भाषा के ज्ञान के बिना हिंदुस्तान का हर एक नागरिक अपूर्ण है। हम अपने हृदय के उद्गारों को केवल अपनी मातृभाषा हिंदी में ही स्वच्छंद रुप से व्यक्त कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं की छात्रा अपर्णा शुक्ला एवं शानू तिवारी ने किया।
इस कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिकाओं की भूमिका अहम रही।
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन