Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedदिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, 14...

दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस में लगी भीषण आग, 14 यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

प्रतापगंज/जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दिल्ली से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस बुधवार सुबह उस समय आग का गोला बन गई जब उसके डीजल टैंक में अचानक रिसाव हो गया। घटना जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगंज बाजार के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस के इंजन के पास से धुंआ निकलता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस को चपेट में ले लिया। बस में सवार सभी 14 यात्री किसी तरह बस से कूदकर बाहर निकले और अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

सिकरारा थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में डीजल टैंक से रिसाव की वजह से आग लगने की संभावना जताई गई है। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल घटना की विस्तृत जांच जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments