Monday, December 22, 2025
HomeUncategorizedतीन दिवसीय मेले का आयोजन

तीन दिवसीय मेले का आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

केंद्र सरकार के स्वर्णिम 10 साल व राज्य सरकार के स्वर्णिम 8 साल पूरा होने पर ” उत्तरप्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन” के नाम से हर ब्लाक मुख्यालय पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है नवानगर ब्लाक पर मुख्य अतिथि ब्लाकप्रमुख केशव प्रसाद चौधरी ने फीता काटकर व मा सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुवे दीप प्रज्वलित करके मेले का सुभारम् किया जिसमे बालविकास द्वारा बच्चों को भरपूर पोषण देने व गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त आहार लेने व हरी सब्जियों के सेवन करने के लिए जागृत किया गया।श्री लक्ष्मी गैस सर्विस के तहत उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस के लिए पात्र लाभार्थी को राशन कार्ड के साथ परिवार के सभी सदस्य के आधार कार्ड व राशन कार्ड धारक को बैंक पासबुक देना होगा।पंचायती राज विभाग द्वारा व्यकितगत शौचालय,सामुदायिक शौचालय,कूड़ा निदान केंद्र खाद गड्ढा सहित20 योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई ।कम्पोजिट विद्यालय सिकन्दरपुर के द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए बनाए गए लोगो से जानकारी दी गयी।कृषि विभाग द्वारा कीटनासक ,जैविक एवं रसायन व फसल अवशेष के लिए दी कम्पोस्ट के लिए लोगो को जागरूक किया गया।आयुष विभाग ,एलोपैथ विभाग व होमियोपैथ विभागद्वारा लोगो का निःशुल्क जांच एवं दवा वितरण किया गया।।मेले को सफल बनाने में सहायक विकास अदिकारी पंचायत मनोज यादव, विनय वर्मा,राजेश राय ,कल्पनाथ वर्मा, आकाश कुमार ,जयप्रकाश वर्मा, सहित सैकड़ों लोग मेले में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments