
सारण (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लापरवाह ड्राइविंग और तेज रफ्तार वाहनों की वजह से आए दिन बेगुनाह लोगों की जान जा रही है। ताज़ा मामला सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के पिपरहिया बाजार का है, जहां रविवार को एक गर्भवती महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
मृतका की पहचान पिपरहिया गांव निवासी योगेंद्र महतो की 35 वर्षीय पत्नी अलका देवी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, अलका देवी गर्भवती थीं और दवा खरीदने के लिए बाजार जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों का गुस्सा और मौके पर अफरातफरी हादसे के बाद पिपरहिया बाजार में अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और घटना पर आक्रोश जताने लगे। ग्रामीणों ने सड़क पर बढ़ती लापरवाह ड्राइविंग को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना पाकर इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।
परिवार में कोहराम महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया और प्रशासन से मांग की कि सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।