बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता रामनाथ प्रजापति ने आरोपित युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मालदह चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र सौंपा है। घटना वृहस्पतिवार रात की है जब रामनाथ प्रजापति की पुत्री घर के पास स्थित नल से पानी लेने गई थी। तभी गांव के ही जितेंद्र पुत्र कैलास ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। युवती के विरोध करने और शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे घबराकर आरोपी भाग निकला। घटना की सूचना तत्काल पीआरवी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। पीड़िता के परिजन घटना के बाद से काफी डरे और सहमे हुए हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि आरोपी पुनः किसी अनहोनी को अंजाम दे सकता है।
रामनाथ प्रजापति ने चौकी प्रभारी से उचित कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें थाने व जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ेगा।
चौकी प्रभारी मालदा गजानंद यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
परीक्षा में पर्यवेक्षक
दरवाजे पर दबंगों का अवैध कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार
खबर छपते ही मचा हड़कंप,ग्राम प्रधान ने टीनसेड का कराया मरम्मत