July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेलों से बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है : विनय चतुर्वेदी

स्व. राजेश कुमार चतुर्वेदी स्मृति क्रीड़ा प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। “खेलोगे कूदोगे होगे खराब पढ़ोगे लिखोगे होगे नवाब” जैसी उक्तियां अब प्रासंगिक नहीं रही, खेल से भी बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है।
उक्त बातें प्रभादेवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में आयोजित स्व. राजेश कुमार चतुर्वेदी स्मृति क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी ने कही।
संरक्षक श्री चतुर्वेदी ने युवाओं को अतिसक्रियता से बचने और आत्मविश्वास से लड़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल प्रतिभा, मनोबल और आत्मविश्वास से भी जीता जा सकता हैं।
प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है। शरीर और बुद्धि का समन्वय खेल में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता हैं।
आभार ज्ञापन डॉ. कौशलेंद्र मणि त्रिपाठी व संचालन डॉ. अमरनाथ पाण्डेय किया।
प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर क्रिकेट, कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में कला संकाय की टीम ने विज्ञान संकाय की टीम को 9 गेंद शेष रहते 64 रनों से हराया।
वालीबॉल छात्र संवर्ग की में कला संकाय विजेता और शिक्षा संकाय उपविजेता रही।
छात्रा संवर्ग में शिक्षा संकाय ने विज्ञान संकाय को हराया।
बैडमिंटन प्रतियोगिता छात्रा संवर्ग के युगल मुकाबले में डीएलएड की छात्राओं अंशिका और अनामिका ने जबकि एकल मुकाबले में बीएससी की छात्रा सलोनी यादव ने अपने मुकाबले जीते।
छात्र संवर्ग में मुकाबला विधि विभाग के छात्र यूसुफ ने जीता जबकि युगल मुकाबला विज्ञान संकाय के अक्षय और विश्वजीत ने जीता।
कबड्डी प्रतियोगिता में डीएलएड की छात्राओं ने बीएड की छात्राओं को रोमांचक मुकाबले में हराया।
शतरंज प्रतियोगिता में एमएससी के छात्र मयंक ने बीएससी के छात्र विश्वजीत को कड़े मुकाबले में हराया।
इसी प्रकार कैरम प्रतियोगिता में अंजली पाठक, बीएड की छात्रा ने विधि के छात्र अजीत चौधरी को पराजित किया।
खेल प्रतियोगिताओ का सुंदर समन्वय श्रीकृष्ण पाण्डेय (समन्वयक), सह समन्वयक विशाल सिंह, संयोजक सीमा पांडेय, सह संयोजक संदीप पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चैनल मैनेजर रितेश त्रिपाठी, नागेन्द्र कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्र, दीपक सिंह, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, शालिनी मिश्रा, अजय मौर्या, शाहिदा खातून, पूनम उपाध्याय, ममता शुक्ला, बबिता चौरसिया, माया, कल्याणी त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।