बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शुक्रवार की देर रात नगर स्थित बेचू शाह पोखरे पर बनवाये गए सार्वजनिक विवाह भवन से चोरों ने कि हजारों की चोरी। सार्वजनिक विवाह भवन में शुक्रवार को एक बारात रुकी हुई थी, बताया जा रहा है कि बारातियों के जाने के बाद पोखरी के सार्वजनिक शौचालय पर रखा टंकी, सहित अन्य सामग्री चोर कर उठा ले गए। बेचू शाह पोखर के प्रबंधक अमरेंद्र गुप्त ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि, बीती रात पोखरी पर एक बारात रुकी हुई थी बारात के जाने के बाद सभी लोग अपने घर को चले गए उसके कुछ ही देर बाद चोरों ने शौचालय पर रखा टंकी, शौचालय का दरवाजा, दर्पण, बैंच, सर्च लाइट चोर उठा ले गए हैं।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान